RSCIT Chapter 14: Cyber Security (साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता) के इस अध्याय में हम जानेंगे साइबर सिक्योरिटी के बारे में जिसमें कि Cyber Security क्या हैं, साइबर थ्रैट के प्रकार व उनसे बचाव के तरिके, मैलवेयर, फिशिंग, DoS Attack, सुरक्षित ब्राउजिंग, मेलिंग शिष्टाचार, Social Legal and Ethical aspect of IT तथा कुछ Act शामिल हैं। साइबर सुरक्षा (Cyber Security) साइबर सुरक्षा को कंप्यूटर सुरक्षा के रूप में भी जाना जाता है, साइबर सुरक्षा का अर्थ कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डाटा/सूचना आदि के साथ-साथ कंप्यूटर सिस्टम के कामकाज को किसी भी प्रकार के नुकसान, व्यवधान एवं चोरी से सुरक्षा देना है। साइबर थ्रेट के प्रकार (Types of Cyber Threat) मैलवेयर (Malware) यह एक ईमेल अटैचमेंट, सॉफ्टवेयर डाउनलोड या ऑपरेटिंग सिस्टम की कमजोरियों के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश करता है। वायरस (Virus) – सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में स्वयं की प्रतिकृति बनाकर स्वयं को छुपा देता है। ट्रोजन हॉर्स (TrojanHorse) – वायरस/मैलवेयर डाउनलोड करता है। स्पाइवेयर (Spyware)- जासूसी का कार्य करता है। उदाहरण – वेब ब्राउजिंग हिस्ट्र