RSCIT: Computer System Basics in Hindi - कम्प्यूटर सिस्टम
कंप्यूटर सिस्टम
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है।
कंप्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक
• सॉफ्टवेयर घटक
इन घटकों की कोई भौतिक स्थिति नहीं होती, यह कंप्यूटर मेमोरी में डिजिटल रूप से संग्रहित रहते हैं।
1. इनपुट डिवाइसेज
की-बोर्ड, पेंटिंग उपकरण, स्कैनर, ऑडियो उपकरण, माइक्रोफोन आदि इनपुट डिवाइस के अंतर्गत आते हैं।
कुछ प्रमुख इनपुट डिवाइस -
• की-बोर्ड (Key-Board)
• पोइन्टिग डिवाइस (Pointing Devices)
• माउस (Mouse)
• टच पैड (Touch Pad)
• ट्रेक प्वाइंट (Track Point)
• ट्रैक बॉल (Track Ball)
• जॉय स्टिक (Joy Stick)
• ग्राफिक्स टेबलेट (Graphics Tablet)
• स्कैनर (Scanner)
• मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकग्नाइजेशन (Magnetic Ink Character Recognisation - MICR)
• ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader - OMR)
• ऑप्टिकल कैरक्टर रिकग्नाइजेशन (Optical Character Recognisation - OCR)
• बारकोड रीडर (Barcode Reader)
• स्पीच रिकग्नाइजेशन डिवाइस (Speech Recognisation Device)
• वेब कैम (Web Cam)
2. आउटपुट डिवाइसेज
कंप्यूटर जनित जानकारी को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग में लिए गए उपकरणों को आउटपुट डिवाइस कहते हैं।
• मॉनिटर (Monitor)
• प्रिंटर (Printer)
इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
करैक्टर प्रिंटर (Character Printer)
लाइन प्रिंटर (Line Printer)
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)
इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer - ATM, Tickets)
प्लॉटर (Plotter)
• स्पीकर (Speaker)
• मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर (Multimedia Projector)
3. इनपुट आउटपुट डिवाइस
ऐसे उपकरण जो इनपुट और आउटपुट दोनों का कार्य करते हैं।
• फैक्स मशीन
• मल्टीफंक्शन डिवाइस (प्रिंटर)
• मॉडेम (Analog to Digital)
कंप्यूटर मेमोरी (Storage)
1. कैश मेमोरी
2. प्राइमरी मेमोरी (कंप्यूटर के काम करने वाली मेमोरी)
• RAM (D-RAM, S-RAM)
• ROM (Storage) - P. ROM, E.P. ROM, E.E.P. ROM
3. सेकेंडरी मेमोरी
• हार्ड डिस्क/हार्ड डिस्क ड्राइव - डाटा भंडारण
• ऑप्टिकल डिस्क (CD-R, CD-RW)
सीडी रिकॉर्डेबल डिस्क CD-R (1 Time)
कॉम्पैक्ट डिस्क रीड/राइट CD-RW (Many Time)
डिजिटल वर्सटाइल डिस्क - Movie, Audio
भंडारण क्षमता - 4.7 से 8.5 GB (ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस)
ब्लू-रे डिस्क (लेजर बीम)
भंडारण क्षमता - 50 से 500 GB
• पेन ड्राइव/फ्लैश मेमोरी - Portable Device
• स्मार्ट मीडिया कार्ड - Use in Camera's
• सिक्योर डिजिटल कार्ड
Mini SD-Card
Micro SD-Card
सिस्टम इनफार्मेशन
• Simple
> Start
> Search
> msinfo32/System info
• Using Command Prompt
> Start
> Search
> Command Prompt
> Run as Administrator
> Open
> Type - System info
> Click - Enter
टिप्पणियां